बुलन्दशहर के खानपुर में मासूम की गला रेतकर निर्मम हत्या
Spread the love

अनुज शर्मा  बुलंदशहर | 

बुलन्दशहर के खानपुर से दिल को दहलाने वाली ख़बर सामने आई है यहां सौंझना झाया में एक सनकी नशेड़ी ने डेढ़ वर्षीय मासूम वैभव का गला काटकर बेरहमी से क़त्ल कर डाला। सनकी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब मासूम वैभव घर के बाहर खेल रहा था। आरोपी मासूम उठाकर अपने साथ ईख के खेत में ले गया और वहां ले जाकर मासूम का सिर धड़ से अलग कर दिया।
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा जबकि मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीण मौत का बदला मौत की मांग को लेकर अड़ गए और काफ़ी देर तक घायल आरोपी को अस्पताल नहीं पहुंचाने दिया गया। हंगामे की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया जबकि पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मौका-मुआयना किया।
हंगामे की ये तस्वीर खानपुर थाना क्षेत्र के सौंझना झाया की हैं, और लोगों में गुस्सा है कि कैसे कोई व्यक्ति इतना निर्दयी हो सकता है कि वो डेढ़ वर्षीय मासूम का सर ही धड़ से अलग कर दे?
जबकि जिस पर मासूम के निर्मम क़त्ल का आरोप है वह खुद दो मासूम बच्चों का पिता बताया जा रहा है।
दरअसल आरोपी किशनपाल बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे वैभव को घर के बाहर से उठा ले गया था, वहीं जब परिजनों के तलाशने पर वैभव नहीं मिला तो वह लोग खेतों की ओर दौड़े, आरोप है कि आरोपी को खेतों से निकलता देखा गया जबकि वैभव की लाश खेत में पड़ी हुई थी।
जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने किशनपाल को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी को फांसी की सज़ा दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद ही उनके द्वारा घायल आरोपी को अस्पताल ले जाने दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस अधिकारी अब आगे की कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।

हत्यारोपी किशनपाल की एक अस्पताल में दौरान-ए-उपचार हुई मौत।

35 वर्षीय नशेड़ी किशनपाल ने कल डेढ़ वर्षीय मासूम वैभव की कर डाली थी हत्या।

मौके पर जमा हुए लोगों पर भी किशनपाल ने कर दिया था हमला।

गुस्साये लोगों ने कर दिया था किशनपाल को पीट पीटकर अधमरा।

आज इलाज़ के दौरान क़त्ल के आरोपी किशनपाल ने भी तोड़ा दम।

खानपुर थाना क्षेत्र के सौंझना झाया में कल हुई थी मासूम की नृशंस हत्या की वारदात।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है