सरकार का फैसला एनएसजी कमांडो को वीआईपी सुरक्षा से हटाकर आतंकवादी विरोधी अभियान में लगाया जाएगा
नई दिल्ली (विशेष संवाददाता) गृह मंत्रालय की संसद की स्थायी समिति की बैठक आज गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक मे गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता मे हुई ! संसदीय समिति से सम्बंधित सभी संसद सदस्यों ने भाग लिया, बैठक मे गृह मंत्रालय के सचिव , संयुक्त सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी, सभी केंद्रीय बलों के महानिदेशको ने भाग लिया ! समिति अध्यक्ष संiसद राधामोहन दास, श्री चन्द्रशेखर रावण, नवीन जिंदल, हमीदुल्लाह सैयद, अनिताराणा, समेत सभी सदस्य बैठक में शामिल रहे. गृह मंत्रालय के सचिव श्री गोविंद मोहन, संयुक्त सचिव नीरज कुमार बांसोद ने सरकार की तरफ से आंतरिक सुरक्षा पर संक्षिप्त स्थिति की जानकारी दी.
पूर्वोत्तर के संबंध मे गृह मंत्रालय के वरिष्ठ ख़ुफ़िया अधिकारी मोहम्मद अयाज़ खान ने सांसदो को मणिपुर की स्थिति से आवगत कराया. डी. जी (सी आर पी एफ) अनीश दयाल सिंह ने जम्मू कश्मीर के हालात को बताया. . डी. जी, एन. एस. जी डॉ. बी. श्रीनिवासन ने समिति को बताया की एनएसजी, वीआईपी ड्यूटी से हटा कर अब आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में लगiया गया है..
- Tags:
- Ghaziabad News
- Ghaziabad News