नोएडा से बड़ी खबर है। सेक्टर-52 में स्थित होशियापुर गांव में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है, जो भाजपा नेता का भतीजा है। पुलिस ने राहुल के अलावा इसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला कोतवाली सेक्टर-49 का है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर निवासी कपिल यादव ने बताया कि वह 15 नवम्बर की रात घर में परिजनों के साथ सो रहे थे। 16 नवम्बर की सुबह करीब 3:50 बजे सोरखा निवासी राहुल यादव स्कॉर्पियों कार में अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। राहुल ने लाइसेंसी पिस्टल से उनके घर पर फायरिंग शुरू कर दी। आवाज सुनकर वह बाहर निकले और विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने मोबाइल से उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर पर फायरिंग जारी रखी।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी करीब 6 मिनट तक इसी तरह फायरिंग करते रहे। गोलियों की आवाज सुनकर जब अन्य लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी उन्हें गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना में इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
- Tags:
- Noida News
- Noida News