बुलन्दशहर में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले रैकेट का हुआ खुलासा। एक आशा,आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन कोख के कातिल गिरफ्तार। एक आरोपी मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर हुआ फरार। PCPNDT हरियाणा की टीम ने शिकारपुर पुलिस के साथ जाल बिछाकर किया गोरखधंधे का भंडाफोड़। शिकरपुर में एक छोटे से मकान में चल रहा था कोख के कातिलों का काला धंधा। PCPNDT हरियाणा की टीम नव शिकरपुर में दर्ज कराई कोख के कातिलों के खिलाफ हुई एफआईआर।